Thursday, January 9, 2025
Homeದೇಶअखिल कोली समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय अखिल...

अखिल कोली समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय अखिल भारतीय कोली समाज का शीघ्र होगा विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन

नई दिल्ली :: अखिल भारतीय कोली समाज का विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी छः माह में किया जायेगा जिसकी तारीख व स्थान तय कर तैयारियाँ शुरु की जायेंगी। उक्त आशय का निर्णय नई दिल्ली के अशोक नगर स्थित अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय कार्यालय कोली भवन में अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुंवरजीभाई बाबलिया – कैबिनेट मंत्री गुजरात सरकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। अखिल भारतीय कोली समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का शुभारम्भ अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुंवरजीभाई बाबलिया ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। बैठक में भारत सरकार की नवनियुक्त केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती निमुबेन बामणिया मुख्य अतिथि के रुप में मंचासीन रहीं। बैठक का सफल संचालन अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान के पूर्व विधायक श्री सुखराम कोली ने किया। बैठक में गुजरात के भावनगर की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती निमूवेन बामणिया के केन्द्र सरकार में केन्द्रीय राज्यमंत्री बनाये जाने पर माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी प्रदेश अध्यक्षों ने अपने अपने राज्यों की प्रगति रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से बैठक में सबके समक्ष प्रस्तुत की तथा सभी प्रादेशिक अध्यक्षों ने सक्रिय व साधारण सदस्यता

केन्द्रीय राज्यमंत्री निमूबेन का स्वागत करते हुए श्री घनश्याम अनुरागी

शुल्क राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष को जमा कराया तथा आगामी तीन माह में अधिक से अधिक आजीवन व सक्रिय सदस्य बनाने का निर्णय लिया। बैठक में आगामी छः माह में संस्था का विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित कराने का भी निर्णय लिया। अधिवेशन की तारीख व स्थान का चयन कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी। बैठक में गुजरात, तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों से संगठन के प्रांतीय व राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वश्री घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन उत्तर प्रदेश, रन्जीता कोली पूर्व सांसद भरतपुर राजस्थान, शंकरभाई वेगड पूर्व राज्यसभा सदस्य गुजरात, रामस्वरूप शीलेष, टी सी शाक्यवार, रघुवीर सिंह अतरौलिया (रौनी) ग्वालियर म.प्र., अरुणा कोरी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, डा. पप्पूराम कोली – प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, केदार लखेपुरिया प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र, महेंद्र सिंह केसरी एडवोकेट तेलंगाना, घनश्याम सिंह शेर, अनिल वर्मा, अर्जुन शाक्यवार मध्य प्रदेश, नानगराम महावर, चम्पालाल कोली, डा. खेमचंद महावर राजस्थान, पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत झाँसी, सी वी देवीदास केरल, सीमा कोली जम्मू-कश्मीर, जगदीश सिंह माहौर, कालीचरण माहौर दिल्ली, अमरेश कोली कर्नाटक आदि उपस्थित रहे।

ಹೆಚ್ಚಿನ ಸುದ್ದಿ