Sunday, December 22, 2024
Homeದೇಶअखिल भारतीय कोली समाज के नव -निर्वाचित  राष्ट्रीय अध्यक्ष बने श्री वीरेन्द्र...

अखिल भारतीय कोली समाज के नव -निर्वाचित  राष्ट्रीय अध्यक्ष बने श्री वीरेन्द्र कश्यप जी (पूर्व सांसद )

अखिल भारतीय कोली समाज नई दिल्ली पंजीयन क्रमांक 5356/71-72 के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए केंद्रीय कार्यालय *कोली समाज भवन*  न्यू अशोक नगर दिल्ली में 10 नवंबर 2024 रविवार को आयोजित चुनाव में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सांसद, श्री वीरेंद्र कश्यप जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) निर्वाचित हुए ।  उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी, हरियाणा के श्री नानक चन्द को 33 मतों से पराजित किया । कुल पड़े 45 मतों में से श्री वीरेंद्र कश्यप जी को 39 और श्री नानक चन्द जी को 6 मत प्राप्त हुए । यह चुनाव मनोनीत निर्वाचन अधिकारी, हि.प्र.कोली समाज के संरक्षक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, उत्तम सिंह कश्यप के नेतृत्व में श्री दिव्यांश चावड़ा एडवोकेट (गुजरात), श्री हेम कुमार माहौर एडवोकेट (दिल्ली) एवं श्री नरेश माहौर (दिल्ली) द्वारा सम्पन्न कराया गया । चुनाव प्रक्रिया में 16 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । चुनाव से पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत भाई एन0 पटेल जी की अध्यक्षता में सुबह 10:00 प्रारंभ हुई । सर्वप्रथम सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा भगवान बुद्ध, संत शिरोमणि कबीर साहब एवं वीरांगना झलकारी बाई के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए एवं दिल्ली प्रदेश कमेटी द्वारा सभी सम्माननीय उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया । उसके उपरांत राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का संचालन (राष्ट्रीय महामंत्री)  डी0 पी0 शंखवार एवं मनु भाई चावड़ा द्वारा किया गया । चुनाव के संबंध में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रकट किया मुख्य रूप से विचार रखने वालों में सर्व श्री नानक चंद जी (हरियाणा), श्री रूप सिंह कोली जी (राजस्थान), नंदलाल भारती जी (उत्तर प्रदेश) देवराज जी (दिल्ली प्रदेश) मनोहर लाल जी (छत्तीसगढ़ प्रदेश), के. हनुमंत राव जी (तेलंगाना प्रदेश) दत्तात्रेय रेड्डी कर्नाटक प्रदेश ), डॉ0 वाई0एन0 वर्मा जी (राजस्थान प्रदेश), चंद्रसेन कोली जी (उत्तराखंड प्रदेश) सुनील कछवाय जी, कुंवर जी कोठार (मध्य प्रदेश), योगेंद्र कुमार जी (दिल्ली प्रदेश), संतोष दास जी (दिल्ली प्रदेश), अमरचंद शलाठ जी (हिमाचल प्रदेश), अमरनाथ जी (चंडीगढ़ इकाई ) परेश कोली जी (महाराष्ट्र प्रदेश), जगदीश सिंह जी (हिमाचल प्रदेश), बलवंत शाक्य जी (मध्य प्रदेश), भगवानदास शंखवार जी (उत्तर प्रदेश) आर0 भूपति जी (तेलंगाना प्रदेश) सुश्री द्रोपदी कोली (राजस्थान प्रदेश) महादेव बुवा जी (महाराष्ट्र प्रदेश), हरीश चंदावत जी (दिल्ली प्रदेश), दिगंबर दास पाटनवाल जी (दिल्ली प्रदेश) दयानंद कोली (दिल्ली प्रदेश) विश्व प्रकाश जी (दिल्ली प्रदेश) विजय कुमार जी (दिल्ली प्रदेश) परशराम जी (चंडीगढ़ इकाई ), श्री वीरेंद्र कश्यप जी (हिमाचल प्रदेश), सत्यनारायण पवार जी (मध्य प्रदेश) हरिशंकर माहौर जी (उत्तर प्रदेश) अंत में श्री अजीत भाई एन0 पटेल जी द्वारा अपने विचार रखें ।  एवं उसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई एवं चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत चुनाव अधिकारी श्री उत्तम सिंह कश्यप जी द्वारा श्री वीरेंद्र कश्यप जी पूर्व सांसद शिमला को (राष्ट्रीय अध्यक्ष) पद के लिए विजयी घोषित किया गया । उसके उपरांत सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों एवं विभिन्न प्रदेशों के उपस्थित सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बधाई देते हुए पगड़ी,पुष्प हार आदि से जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया । जय कोली समाज
दयानंद कोली (पूर्व मीडिया प्रभारी अभाकोस )

ಹೆಚ್ಚಿನ ಸುದ್ದಿ