Friday, January 10, 2025
Homeದೇಶअखिल भारतीय कोली समाज रजि0 नई दिल्ली"कोली समाज भवन" राष्ट्रीय कार्यालय में...

अखिल भारतीय कोली समाज रजि0 नई दिल्ली”कोली समाज भवन” राष्ट्रीय कार्यालय में स्वत्रंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त, 2023 को सुबह 11 बजेदिल्ली प्रदेश कोली समाज द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया

जिसमें ध्वजारोहण सर्वश्री ब्रजेश सैनिया जी (रिटायर्ड जज साहब), रामस्वरूप ‘शिलेश’ जी, जगदीश सिंह माहौर एवं योगेंद्र कुमार माहौर द्वारा एकसाथ मिलजुकर किया गया। तत्पश्चात बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता श्री रामस्वरूप ‘शिलेश’ जी द्वारा की गई मुख्य अतिथि के रूप में श्री ब्रजेश सैनिया जी रहे।बैठक का संचालन श्री जयपाल सिंह कोली एवं दीपक कुमार एडवोकेट द्वारा किया गया अन्य अतिथियों के रूप में समाज के गणमान्य प्रमुख गण सर्वश्री जगदीश सिंह माहौर , योगेंद्र कुमार माहौर, मुन्शी लाल जी,दयानन्द कोली,विजय कुमार एडवोकेट, विद्याराम माहौर एडवोकेट,संतोष दास जी,चरणसिंह जी, गोपीचंद जी ,नरेश माहौर श्रीमती सुदेश माहौर,श्रीमती गीता माहौर एवं कोली समाज के अन्य समाज बंधुओं ने शिरकत की। सभी बंधुओं द्वारा सौहार्दपूर्ण रूप से विचार रखे गए और भारत माता की जय और जय कोली समाज के नारों से समस्त हाल गूँज उठा। ये बैठक संस्था में आपसी एकता की मिशाल के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।


“जय कोली समाज”
दयानन्द कोली
9773535443/8376054343

ಹೆಚ್ಚಿನ ಸುದ್ದಿ